दन्तेवाड़ा

नक्सली शहीद सप्ताह : पेड़ काटकर बाधित किया सडक़
29-Jul-2023 9:27 PM
नक्सली शहीद सप्ताह : पेड़ काटकर बाधित किया सडक़

दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। नक्सली शहीद सप्ताह के के प्रथम दिन शुक्रवार को नक्सलियों ने जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नक्सलियों ने जिले के बारसूर थाना अंतर्गत नारायणपुर और दंतेवाड़ा सडक़ अंतर्गत बोदली गांव के समीप पेड़ काट कर गिरा दिए। देर शाम की घटना के उपरांत सडक़ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया था। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस को उक्त मार्ग में आवागमन बाधित होने की सूचना मिली। इसके उपरांत पुलिस दल को भेजा गया। जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सडक़ के मध्य पड़े पेड़ों को हटाया। इसके साथ ही घटनास्थल पर बैनर और पोस्टर भी बरामद किए गए। जिनमें नक्सली शहीद सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गई थी।

दूसरे दिन रही शांति 
शहीदसप्ताह के द्वितीय दिवस शनिवार को किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। जिला मुख्यालय से सुकमा-कोंटा और तेलंगाना जाने वाली बसों का परिचालन सामान्य रहा। अंदरूनी क्षेत्रों में भी वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। पुलिस के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news