बस्तर

बस्तर पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की मांगी जानकारी
29-Jul-2023 9:41 PM
बस्तर पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की मांगी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई।
बस्तर पुलिस द्वारा शहर के तमाम मकान मालिकों को अपने यहां रखने वाले किरायेदारों की सूची देने की बात कही थी, जिसके बाद मकान मालिकों द्वारा अपने क्षेत्र के  थाना में जाकर किरायेदारों की जानकारी दिया जा रहा है। 

बताया जा रहा है उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा बस्तर जिले में निवासरत स्थानीय लोगों से अपील किया गया था कि बस्तर पुलिस के द्वारा जारी किये गये मकान किरायेदार  फार्म को सही ढंग से भरकर पूरी तरह से पूर्ण होने के बाद अपने क्षेत्र के थानों में जमा करने की बात कही गई थी, जिसके बाद बस्तर जिले में निवासरत मकान मालिकों द्वारा सराहनीय पहल किया गया है एवं आज तक  1508 मकान मालिकों द्वारा उनके मकान में निवासरत किरायेदारों का किरायेदार सत्यापन फार्म में किरायेदार का नाम, पता, स्थाई पता व उनका आधार कार्ड सहित परिवार के सभी सदस्यों के नाम इत्यादि अन्य जानकारी भरकर अपने संबंधित थानों में जमा किया गया है। 

पुलिस का कहना था कि हो सकता है कि आपके पास निवासरत किरायेदार किसी दूसरे जिले या राज्य में कोई अपराध घटित कर इस जिले में आपके मकान में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा हो, हो सकता है कि आपके मकान में निवासरत किरायेदार किसी अन्य जिले या राज्य में उसके विरूद्ध किसी अपराध में कोई गिरफ्तारी वारंट या स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ हो, हो सकता है कि आपके मकान में निवासरत किरायेदार निकट भविष्य में यहां पर कोई गंभीर या जघन्य अपराध घटित कर दूसरे जगह जाकर शरण ले। इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में तथा आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। 

जिले में निवासरत सभी लोगों से पुन: कहा गया है कि जिनके मकान में किरायेदार निवासरत हैं एवं जो अभी मकान किरायेदार सत्यापन फार्म भरकर जमा नहीं किये है तो जल्द से जल्द अपने संबंधित थानों में मकान किरायेदार की पूरी जानकारी सहित मकान किरायेदार का सत्यापन फार्म आवश्यक रूप से जमा करते हुए जागरूक मकान मालिक होने के दायित्व का निर्वहन करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news