बीजापुर

लडक़ी को लात मारते वीडियो फैला, अधीक्षक निलंबित, मंडल संयोजक को नोटिस
01-Aug-2023 8:47 PM
लडक़ी को लात मारते वीडियो फैला, अधीक्षक निलंबित, मंडल संयोजक को नोटिस

   आवापल्ली के प्री मैट्रिक छात्रावास का मामला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अगस्त।
जिले के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली में प्री मैट्रिक छात्रावास का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लडक़ी लडक़े से अंकसूची मांग रही है। लडक़े ने अंकसूची देने से इंकार करते हुए लडक़ी के पेट में जोरदार लात मार दी। जिससे लडक़ी रोते हुए वहीं गिर पड़ी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है, वहीं मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

दरअसल, सोमवार की शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्री मैट्रिक छात्रावास में दसवीं क्लास में पढऩे वाले छात्र से बारहवीं की छात्रा अंकसूची मांग रही है। लेकिन छात्र उसे अंकसूची नहीं देने की जिद कर रहा है। दोनों में नोकझोक बढ़ी और तैश में आकर लडक़े ने लडक़ी को पेट में लात मार दी। जिससे लडक़ी रोते हुए वहीं गिर पड़ी। इस घटना का वीडियो वहीं के छात्रों द्वारा बना लिया गया और उसे वायरल कर दिया। 

वीडियो के वायरल होते ही हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में मंगलवार की सुबह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्री मेट्रिक छात्रावास का दौरा कर पूरे मामले से रूबरू हुए। 

सहायक आयुक्त ने कलेक्टर के निर्देश पर प्री मेट्रिक छात्रावास अधीक्षक रुद्रप्रताप झाड़ी को निलंबित कर दिया है,  वहीं प्रभारी मंडल संयोजक रामकृष्ण पंदमपल्ली को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सहायक आयुक्त केएस मशराम ने कहा है कि आपको विभाग द्वारा संचालित छात्रावास, आश्रमों में निवासरत छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एंव आवासीय व्यवस्था के संचालन के लिए आपको प्रभारी मंडल संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। किंतु आपके द्वारा प्रभारी मंडल संयोजक के दायित्व का निर्वहन नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उसूर ब्लॉक में संचालित आश्रम, छात्रावासों का सही संचालन में भारी लापरवाही हो रही है। इस कृत्य के लिए क्यों न आपको मंडल संयोजक के पद से पृथक करते हुए आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई  प्रस्तावित की जाए। सहायक आयुक्त ने मंडल संयोजक को तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news