महासमुन्द

खिरसाली में लगाया जाएगा हाई मास्ट लाईट, संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन
02-Aug-2023 4:01 PM
खिरसाली में लगाया जाएगा हाई मास्ट लाईट, संसदीय सचिव ने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2 अगस्त। ग्राम पंचायत बंदोरा के आश्रित ग्राम खिऱसाली में रंगमंच के पास हाई मास्ट लगाया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम के युवाओं की मांग पर उचित पहल का आश्वासन दिया।

कल मंगलवार को ग्राम खिऱसाली के डिलेश पटेल, मोहित ध्रुव, रेवतीरमन बरिहा, दीपक पटेल, योगेश पटेल, निखिल पटेल, टनेश्वर सिन्हा, सुमेंद्र बरिहा, शिवा बरिहा, योगेश बरिहा, राहुल बरिहा, अमित पटेल, अमित बरिहा, उमेंद्र पटेल आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम खिऱसाली हाथी प्रभावित क्षेत्र है। हमेशा हाथियों को लेकर भय बना रहता है। रात में निकलने में डर लगा रहता है। यहां एक हाई मास्ट लाइट की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 70 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया जा चुका है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के 70 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है। इसके अलावा 5 जगहों पर सोलर पावर प्लांटए 22 स्थानों पर सोलर डयूल पंपए 17 सोलर पंप व एक स्थान पर सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट की स्थापना हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news