महासमुन्द

अंतिम दिन तक 88 फीसदी उपभोक्ता ले चुके राशन, बाकी को इस माह भी मिल सकेगा
01-May-2024 2:49 PM
 अंतिम दिन तक 88 फीसदी  उपभोक्ता ले चुके राशन, बाकी को इस माह भी मिल सकेगा

महासमुंद,1 मई। अप्रैल के चावल से वंचित हितग्राहियों को अब मई में अप्रैल का चावल मिल सकेगा। कल अंतिम दिन तक कुल 88 फीसदी उपभोक्ताओं को चावल वितरण किया गया। देर रात तक यह आंकड़ा 90 फ ीसदी पहुंचने की उम्मीद जिला प्रशासन को है। शेष 10 फ ीसदी उपभोक्ता इस माह मई में भी राशन उठा सकते हैं।

मालूम हो कि अप्रैल में अप्रैल और मई माह का चावल एक साथ दिया गया। फलस्वरूप सुबह गुडरूपारा, शास्त्री चौक, नयापारा की कुछ सोसायटियों में चावल समाप्त हो गया। चूंकि कल माह की अंतिम तिथि थी फलस्वरूप उपभोक्ता चिंतित थे कि कहीं उनका राशन लेप्स न हो जाये। कल उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर ‘छत्तीसगढ़’में इस संबंध में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। अत: खबर प्रकाशन के बाद विभाग ने उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार किया और जो उपभोक्ता चावल नहीं ले पाये थे, उनका थंब सोसायटियों में ले लिया गया।

मई का चावल मिल सकेगा। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राशन दुकानों में चावल का भंडारण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग करता है। लेकिन परिवहन करने वाले तथा विभाग को लेकर किसी तरह की बात हो गई थी। फलस्वरूप जिले भर की अनेक राशन दुकानों में इस बार चावल की आपूर्ति विलंब से हुई।  इससे पहले विभाग से जानकारी मिली थी कि 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के बाद जिला मुख्यालय सहित जिले के उपभोक्ताओं ने सरकारी चावल नहीं लिया तो उनका दो महीने का राशन लेप््स हो जाएगा। कल सुबह तक 3 लाख, 32 हजार में से 1 लाख, 13 हजार 668 परिवार ने चावल नहीं उठाया था।

खाद्य विभाग के पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में कुल 3.33 लाख राशन कार्ड हैं तथा 593 राशन दुकानें हैं। इनमें से 583 वन नेशन वन कार्ड के तहत ऑनलाइन की गई है। जबकि 11 राशन दुकानें ऑफ  लाइन हैं। अब ओटीपी की सुविधा के बाद से राशन कार्डधारियों को राहत मिली है। कल विभाग का प्रोग्रामर निशांत शर्मा का कहना है कि अब कोई भी बीपीएल कार्डधारी चावल से वंचित नहीं होगा। कुछ कारणवश कुछ राशन दुकानों में चावल की आपूर्ति विलंब से हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news