महासमुन्द

अप्रैल-मई का राशन आज नहीं उठाया तो लेप्स हो जाएगा सवा लाख परिवार का चावल
30-Apr-2024 3:57 PM
अप्रैल-मई का राशन आज नहीं उठाया तो लेप्स हो जाएगा सवा लाख परिवार का चावल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,30अप्रैल। यदि राशन कार्डधारियों ने आज राशन दुकानों से खाद्यान्न का उठाव नहीं किया तो अप्रैल का राशन लेप्स हो जाएगा। इससे जिले भर के 15 प्रतिशत राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित हो जाएंगे।

 मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले भर की राशन दुकानों में अप्रैल व मई का राशन एक साथ दिया जा रहा है। हर साल मार्च इंडिंग के बाद कार्डधारियों को अप्रैल व मई का राशन एक साथ मिलता है। इस बार कुल 3 लाख 32 हजार राशन कार्ड धारियों में 2 लाख 83 हजार 392 उपभोक्ताओं ने ही राशन का उठाव किया है। यानी 85 फ ीसदी उपभोक्ताओं ने चावल ले लिया है, जबकि 15 फ ीसदी उपभोक्ताओं 1 लाख, 13 हजार, 668 को चावल उठाव के लिए आज अंतिम तिथि हैं। ऐसे में यदि आज की तारीख पर उपभोक्ताओं ने चावल नहीं उठाया तो एक माह के खाद्यान्न से उन्हें वंचित होना पड़ेगा। सवा लाख परिवार का चावल लेप्स हो जाएगा।

जानकारी मिली है कि जिले के तमाम राशन दुकानों में लगातार सर्वर प्राब्लम है। इससे वितरक भी हलाकान हैं। बिना सर्वर के चावल वितरण प्रभावित हो रहा है। इसलिए कहा जा रहा है कि अब थंब के अलावा मोबाइल ओटीपी के माध्यम से राशि आवंटित किया जाएगा। अंतिम बार अप्रैल में तिथि को बढ़ाया गया और 30 अप्रैल अंतिम तिथि की गई। अब केवल आज का दिन का समय शेष है और करीब 25 हजार राशन कार्डधारी बचे हुए हैं। अंतिम तिथि में वृद्धि संबंधी आदेश फिलहाल नहीं आया है।

कहा जा रहा है कि जिनके थंब मतलब अंगूूठे की रेखाएं मिट गई हैं वे भी ओटीपी के जरिए राशन ले सकेंगे। राशन कार्डधारी अपना कार्ड लेकर किसी अन्य व्यक्ति को भी राशन लेने भेज सकता है। राशन लेने के दौरान उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर उसे राशन मिलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिलें में कुल 593 राशन दुकानें हैं। जिसमें से 11 ऑफलाइन दुकानों को छोड़ 583 दुकानों से उपभोक्ता ओटीपी के जरिए खाद्यान्न ले सकेंगे।

जिले में दो वर्षों से वन नेशन वन कार्ड अंतर्गत ई पॉश मशीनों के माध्यम से राशन वितरण किया जा रहा है। इसमें राशन कार्डधारी को राशन दुकान में थंब लगाने पर ही राशन मिलता है। इसके अलावा राशन कार्डधारी अपने फ ॉर्म में नॉमिनी का नाम दे सकते हैं। राशन कार्डधारी का नॉमिनी राशन लेकर जा सकता है। नॉमिनी वाले आप्शन का उपयोग महासमुंद जिले में अनेक कार्डधारी कर रहे हैं। पूर्व में तीसरा ऑप्शन भी ई पॉश मशीन में जोड़ा गया है। इसके तहत कार्डधारी अपने किसी भी परिचित को राशन दुकान राशन लेने कार्ड लेकर भेज सकता है। ई.पॉश प्रक्रिया के दौरान राशन कार्डधारी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को बताने पर राशन दिया जाएगा। बहरहाल ओटीपी प्रक्रिया की जानकारी अधिक लोगों को नहीं है। इसलिए इसका उपयोग इक्का दुक्का लोग ही कर रहे हैं।

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी जे नायक ने कहा है कि अब तीसरा ऑप्शन ओटीपी सिस्टम लागू किया गया है। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए यह फायदेमंद है। विभाग इसका भी प्रचार-प्रसार करा रहा है। हालांकि पूर्व में हुई सॉफ्टवेयर में खराबी सुधारने के बाद अब नए राशन कार्डों में भी केवाईसी अपडेट किए गए हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news