महासमुन्द

बरसते पानी में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रैली-शपथ
03-Aug-2023 2:27 PM
बरसते पानी में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रैली-शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 अगस्त। फ ोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कल स्थानीय मिनी स्टेडियम में बरसते पानी में महिला समूह, विद्यार्थी, अधिकारी.कर्मचारियों ने शत.प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। शपथ में कहा गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इस दौरान रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन के साथ लोगो को प्रेरित किया गया। कल मिनी स्टेडियम से शांत्रि बाई कॉलेज तक रैली निकाली जानी थी। लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण इसे एक संकल्प सभा में तब्दील किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी एस. आलोक ने कहा कि आने वाले विधानसभा में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मतदाता जागरूकता अभियान की विशेष भूमिका रहेगी।

इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं की भी सहभागिता रही। वहीं जिले के अन्य विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में शत.प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। आज विशेष ग्राम सभा के अवसर पर भी ग्राम सभा द्वारा शपथ ली गई। स्थानीय महासमुंद के कार्यक्रम में जनपद सीईओ, विभागीय अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, मिशन क्लीन सिटी की महिलाएं सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news