महासमुन्द

मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम
03-Aug-2023 3:32 PM
मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम

महासमुंद,3 अगस्त। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में मतदाता जागरुकता स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राध्यापकों के लिए जागरुकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्य मीना पाणिग्राही ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने एवं शत प्रतिशत मतदाता हेतु आम जनमानस को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुये जिला में मतदान प्रतिशत को पिछले निर्वाचन की तुलना में बढ़ायें।

कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता टेकराम सेन ने बताया कि आज से मतदाता पुनरीक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ हो रहा है। अत: हम सभी अपने आसपास लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने इस हेतु वीएचए वोटर हेल्पलाईन एप की भी जानकारी दी। डाइट के कार्यक्रम अधिकारी टेकराम सेन ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत पोस्टर प्रतिोयगिता के लिये छात्राध्यापकों को निर्देशित किया। 

इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर अमरदास कुर्रे, राजेश चंद्राकर, उमा देवी शर्मा, ईश्वर चंद्राकर ने स्वीप कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। आयोजन के दौरान सहायक प्राध्यापक केसिंग, लक्ष्मी सिन्हा, झरना साहू, सुनील साहू, प्रदीप साहू, आकांक्षा साहू सहित छात्राध्यापक आकांक्षा ध्रुव, अंचल सेवई, गीता पटेल, मेघराज साहू, युवराज टंडन आदि उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news