महासमुन्द

सैलानियों को आकर्षित करने ऐतिहासिक नगरी सिरपुर का होगा विकास
03-Aug-2023 3:36 PM
सैलानियों को आकर्षित करने ऐतिहासिक नगरी सिरपुर का होगा विकास

संसदीय सचिव ने विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर का कराया ध्यानाकर्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अगस्त।
सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सिरपुर में विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कलेक्टर प्रभात मलिक का ध्यानाकर्षित कराया है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि देश सहित पूरे विश्व में ऐतिहासिक नगरी सिरपुर को विशेष पुरातत्व नगरी के लिए जाना जाता है। यहां 7वीं.8वीं शताब्दी का लक्ष्मण मंदिर समेत बौद्ध दर्शनीय कई मूर्तियां खुदाई में प्राप्त हुई है। जिसको देखने के लिए यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हंै। छुट्टी के दिन इनकी संख्या और बढ़ जाती है। लिहाजा सिरपुर में और भी विकास की आवश्यकता है। 

उन्होंने सिरपुर के राजमहल से लक्ष्मण मंदिर तक तथा सुरंग टीला से गंधेश्वरनाथ मंदिर तक पाथ वे निर्माण के साथ डिवाइडर व विद्युतीकरण कार्य, सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर खमतराई मुख्य मार्ग पर स्वागत गेट निर्माण, सिरपुर के वार्ड एक में यात्री निवास भवन निर्माण, सिरपुर सूचना केंद्र से बौद्ध चौक तक पाथ वे निर्माण व विद्युतीकरण कार्य, गंधेश्वरनाथ मंदिर से मेला ग्राउंड तक पाथ वे निर्माण, पीचिंग, विद्युतीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य, कांवरिया बोलबम परिसर में चेका टाइल्स एवं शेड निर्माण, ग्राम चुहरी मुख्य मार्ग पर स्वागत गेट निर्माण, पासीद मुख्य मार्ग पर महासमुंद जिला प्रवेश पर स्वागत गेट निर्माण, सिरपुर मेला ग्राउंड रेस्ट हाउस के पीछे विद्युतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य सहित सिरपुर महानदी कटाव नियंत्रण अवरोध में पीचिंग एवं क्रांकीटीकरण कार्य के लिए पत्र प्रेषित कर कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया है।

महानदी के पुराने पुल पर चौपाटी निर्माण की तैयारी

महानदी के पुराने पुल पर चौपाटी निर्माण की तैयारी है। इसके लिए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने डीएमएफ की बैठक में कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराने के बाद इसके लिए सहमति बनी है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद जिले की सीमा पर महानदी का पुराना पुल स्थित है। नया पुल बन जाने के कारण पुराने पुल से आवागमन बंद है और फिलहाल यह अनुपयोगी है। चूंकि राष्टीय राजमार्ग 53 प्रमुख सडक़ मार्ग है। पुराने पुल का सुदृढ़ीकरण कर चौपाटी निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है। जिस पर बैठक में सहमति बनी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news