राजनांदगांव

विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
03-Aug-2023 3:46 PM
विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू क्षेत्र का दौरा कर रही है। मंगलवार को उन्होंने अलग-अलग ग्रामों में लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि व छत्तीसगढ़ सरकार से स्वीकृत कार्यों से ग्रामीणों को सहूलियतें दी गई है। मंच, भवन और अन्य निर्माण कार्यों से स्थानीय समस्याओं से छुटकारा मिला है।

मंगलवार को विधायक श्रीमती साहू ग्राम पंचायत मुंजालपाथरी में 16.20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम केशाल पहुंचकर यहां तीन लाख की लागत से निर्मित होने वाले कलामंच की आधारशिला भी रखी। इसी तरह विधायक ने ग्राम पंचायत आमगांव में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व पौधरोपण भी किया। विधायक ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल पहुंची। ग्राम में उन्होंने 4 लाख की लागत से निर्मित महिला भवन का लोकार्पण, गौठान में 2 लाख 60 हजार की लागत से सीसी कार्य व 5 लाख की लागत वाले साहू सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news