राजनांदगांव

कंजक्टिवाइटिस के रोकथाम के लिए पुख्ता करें इंतजाम
03-Aug-2023 3:47 PM
कंजक्टिवाइटिस के रोकथाम के लिए पुख्ता करें इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कंजक्टिवाइटिस रोग के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते स्वास्थ्य विभाग से कहा कि जिले में इसके रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें। 

कलेक्टर ने निर्देशित करते स्वास्थ्य अमला को अलर्ट मोड पर काम करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, छात्रावासों को विशेष फोकस करते हुए कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भंडारण करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसके रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर तैयारी रखें। कलेक्टर ने इसी तरह मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक भी करें। कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया के रोगी को विशेष निगरानी में रखते हुए उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आसपास और घरों को स्वच्छ रखते हुए मलेरिया के रोकथाम में सहभागिता के लिए जागरूक करें।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में बनाए जा रहे भारत आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते कहा कि यह दोनों कार्ड बनाने अपेक्षित प्रगति लाएं। बैठक में कलेक्टर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर जिला अधिकारियों को महती जिम्मेदारी सौंपी है। 

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों की समीक्षा करते कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करें। बैठक में एडीएम प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, जिले के सभी जनपद सीईओ एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news