महासमुन्द

दैवेभो कर्मचारियों की हड़ताल जारी
04-Aug-2023 3:59 PM
दैवेभो कर्मचारियों की हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 अगस्त। नियमितीकरण की मांग को लेकर पटवारी दफ्तर के समक्ष दैनिक वेतन भोगियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कल तीसरे दिन भी जारी रही। कल बारिश के बीच ही धरना स्थल पर कर्मियों ने राज्य शासन को जमकर कोसा तथा नारेबाजी की। आज 4 अगस्त को कर्मी धरना स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करेंगे। बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे।

धरना स्थल पर कर्मियों ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व अनेक वादे किये थे। जिसमें सरकार के बनते ही 10 दिवस के भीतर नियमितिकरण का वादा भी शामिल था। लेकिन साढ़े 4 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा नियमितिकरण के संबंध में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। आंदोलन के दौरान महासमुंद जिलाध्यक्ष स्वीटी चंद्राकर, महामंत्री गोपी किशन, ऐशा साहू, संतोष साहू, राजेश चंद्राकर,ओम प्रकाश सिन्हा, कीर्तन साहू, संजय गाडिया सहित बड़ी संख्या में दैवेभो कर्मी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news