राजनांदगांव

चपरासी से मारपीट व सामु. स्वास्थ्य केंद्र में तोडफ़ोड़
04-Aug-2023 4:08 PM
चपरासी से मारपीट व सामु. स्वास्थ्य केंद्र में तोडफ़ोड़

चिकित्सक और स्टॉफ से गाली-गलौज का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में चिकित्सा अधिकारी एवं हॉस्पीटल स्टॉफ  के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट कर शासकीय संपत्ति को तोडफ़ोड करने वाले 2 आरोपियों को छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त की रात्रि 7.30 बजे आरोपी टिकेश टेम्बुलकर उर्फ दौलतराम टेम्बुलकर 23 साल निवासी वार्ड नं. 2 सीताडबरी छुरिया एवं मनोज मंडावी 20 साल निवासी वार्ड नं. 10 छुरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में जाकर ड्यूटी में तैनात डॉ. भूपेन्द्र हिरोदिया एवं अस्पताल स्टॉफ  को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते अस्पताल में रखे लोहे की कुर्सी को तोडफ़ोड कर चपरासी आनंदराम साहू को हाथ-मुक्का से मारपीट करने की रिपोर्ट पर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 230/2023 धारा. 294, 323, 506, 427, 353, 186, 34 भादवि एवं 3 छग चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधि. 2010 सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडक़र  3 अगस्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news