राजनांदगांव

शहर में अपराधों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी, फेरीवालों को परिचय पत्र जारी करने की मांग
05-Aug-2023 1:17 PM
शहर में अपराधों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी, फेरीवालों को परिचय पत्र जारी करने की मांग

एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अगस्त। प्रदेश के बाहर से आकर फेरी करने वालों को पुलिस जांच उपरांत परिचय पत्र प्राप्त कर फेरी लगाने की अनुमति देने की मांग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने राजनंादगांव के पुलिस अधीक्षक के नाम शनिवार को ज्ञापन देकर की।

नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि शहर के हर गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों में ठेला, साइकिल व अन्य माध्यम से प्रदेश के बाहर से आए व्यक्तियों द्वारा शहर में फेरी कर सामान बेचने का कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से यहां चोरी-मारपीट जैसे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें  ऐसे अपराधों के बाद उनकी पहचान नहीं हो पाती। जिससे यह आशंका है कि घटनाओं के पीछे बाहर से आए लोग कहीं न कहीं शामिल हैं।

श्री यदु ने एसपी से मांग करते कहा कि शहर में प्रदेश के बाहर से आए अथवा फेरीवालों, ठेले वालों का आधार कार्ड, परिचय पत्र जांच कर पुलिस द्वारा उन्हें अलग से पहचान पत्र प्रदान करने के उपरांत ही कार्य करने की अनुमति दी जाए। बिना पहचान पत्र वाले के ऊपर कार्रवाई किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कमलेश बंधे, आशीष डोंगरे,  राजेश, राजू वर्मा, जीवन चतुर्वेदी, अरूण साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news