बीजापुर

इंद्रावती में नाव पलटी, 6 तैरकर बाहर निकले, एक ग्रामीण का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं
06-Aug-2023 9:55 PM
इंद्रावती में नाव पलटी, 6 तैरकर बाहर निकले,  एक ग्रामीण का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं

तहसीलदार, पटवारी जनपद उपाध्यक्ष सहित नगर सेना बचाव में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 अगस्त।
शनिवार को इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घण्टे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। नदी में बहे ग्रामीण के रेस्क्यू के लिए तहसीलदार, पटवारी, जनपद उपाध्यक्ष व नगर सेना की टीम जुटी हुई हैं। 

भैरमगढ़ ब्लॉक के पल्लेवाय का रहने वाला मंगलू पोडियामी पिता बुद्धु (40) तुमनार साप्ताहिक बाजार जाने के लिए शनिवार की सुबह घर से निकला था। मंगलू व अन्य छह ग्रामीण तुमनार बाजार जाने के लिए नाव से इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट पार कर रहे थे। इसी बीच दोपहर 12 बजे के करीब नदी के बहाव से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। 

नाव के पलट से उसमें सवार सात ग्रामीणों में से 6 ग्रामीण तैर कर जैसे तैसे अपनी जान बचा पाने में कामयाब हो गए। लेकिन मंगलू पोडियामी नदी के बहाव में बहे कर लापता हो गया। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। 

भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन साहू ने बताया कि ग्रामीण मंगलू के रेस्क्यू के लिए नगरसेना व राजस्व की टीम शनिवार से जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 30 घण्टे बाद भी ग्रामीण मंगलू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

तहसीलदार मोहन साहू, पटवारी श्रवण गुप्ता, प्रफुल्ल सलाम, मुन्ना राम कडियामी, पल्लेवाय सरपंच व जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी निलकोंडा घाट में मौजूद हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news