राजनांदगांव

मानपुर हेट स्पीच मामले में भाजपा के निशाने पर संसदीय सचिव मंडावी
07-Aug-2023 12:49 PM
मानपुर हेट स्पीच मामले में भाजपा के निशाने पर संसदीय सचिव मंडावी

 भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव शाह ने कहा- एफआईआर की मियाद तक करेंगे इंतजार, फिर होगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अगस्त। भाजपा नेताओं को लेकर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी की मौजूदगी में आदिवासी तथा कथित वामपंथी विचारधारा के नेता सुरजू टेकाम द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा मुखर हो गई है। दो अगस्त को मानपुर हेट स्पीच के मामले में भाजपा ने थाना घेराव और चक्काजाम किया था।

भाजपा न सिर्फ सुरजू टेकाम, बल्कि संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी पर भी आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर आवाज उठा रही है। टेकाम ने एक मंच से खुले तौर पर भाजपा नेताओं को क्षेत्र में घुसने के दौरान पीटने और राजनीतिक सक्रियता से दूर रहने की अपील की थी। उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य के दौरान मंच पर संसदीय सचिव मंडावी भी मौजूद थे। भाजपा ने हाथों-हाथ इस मामले को लेकर आक्रामक रणनीति अपनाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मानपुर को इस मामले के चलते बंद भी किया गया। मानपुर बंद को व्यापक समर्थन भी पार्टी को मिला। प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक और पुलिस के शीर्ष अफसरों ने उनकी मांग पर जायज सुनवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन सप्ताहभर बाद भी भाजपा नेताओं की मांग को  लेकर प्रशासन की ओर से कोई हलचल नहीं है। पुलिस कार्रवाई में ढीला रूख देखते हुए अब भाजपा बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।

मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि 15 दिन की मियाद 18 अगस्त को पूरी हो रही है, तब तक पार्टी इंतजार करेेगी। इसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।  हेट स्पीच मामले को लेकर राजनीति करने के आरोप  पर शाह ने कहा कि भाजपा नेताओं की सुरक्षा और  प्रतिष्ठा का यह मामला है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि संसदीय सचिव की ओर से इस मामले को लेकर किसी भी तरह का खंडन नहीं किया गया है। फिलहाल भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय विधायक मंडावी को घेरने की तैयारी में है। आदिवासी इलाके में भाजपा नेताओं को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। दरअसल भाजपा इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूर्व में नक्सलियों द्वारा किए गए हत्या की घटना में ज्यादातर भाजपा से जुड़े लोग रहे हैं। टेकाम को नक्सलियों का हिमायती माना जाता है। यही कारण है कि भाजपा दोनों पर कार्रवाई करने के लिए जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news