राजनांदगांव

नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए एसआई वर्मा और दो जवान को दी श्रद्धांजलि
07-Aug-2023 3:31 PM
नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए एसआई वर्मा और दो जवान को दी श्रद्धांजलि

बकरकट्टा के भावे में 6 साल पहले तीनों हुए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए एसआई युगलकिशोर वर्मा और दो जवानों को सालाना बरसी में पुलिस महकमे ने याद करते उन्हें नमन किया। तीन फरवरी 2017 को बकरकट्टा क्षेत्र के भावे इलाके में नक्सल उन्मूलन अभियान में शामिल उप निरीक्षक वर्मा, आरक्षक कृषलाल साहू और सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। छठवीं पुण्यतिथि पर रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहीद स्मारक पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहीद के परिजनों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2017 को  थाना गातापार के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम भावे के घोडापाठ पहाडी जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा और शहीद आरक्षक कृषलाल साहू ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। 3 फरवरी 2017 को  ग्राम भावे से उत्तर दिशा की ओर पहाड़ी जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में  सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम द्वारा अपने मातृभूमि रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हो गए।  6 अगस्त 2017 को  माओवादी नक्सलियों के होने की सूचना पर सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। 

सर्चिंग करते पुलिस पार्टी भावे के आगे घोड़ापाठ जंगल की ओर बढ़ रहे थे कि घोड़ापाठ जंगल के ऊपर भावे से 3 किमी दूरी पर पुलिस पार्टी को देखकर करीबन 13.30 बजे नक्सलियों द्वारा जान से मारने की नियत से एक राय होकर आधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी वितरणशुदा आम्र्स एम्युनेशन से आत्मरक्षार्थ पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया।

इस दौरान बहादुरी से लड़ रहे उनि युगल किशोर वर्मा एवं आरक्षक कृषलाल साहू द्वारा अपने मातृभूमि के लिए प्राणों की आहूति  देकर शहीद हो गए। वहीं 3 फरवरी 2017 को   ग्राम भावे से उत्तर दिशा की ओर पहाड़ी जंगल में 34-35 की संख्या में सशस्त्र वर्दीधारी महिला-पुरूष माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से आटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, तब पुलिस पार्टी द्वारा भी चारो तरफ  से घेराबंदी कर आत्मसरक्षार्थ जवाबी फायर करते आगे बढऩे लगे। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सहायक आरक्षक  सुखुराम नेताम द्वारा अपने मातृभूमि रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हो गए।

इस अवसर पर शहीद स्मारक रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहीद परिवार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी नेहा वर्मा, डीएसपी हेमप्रकाश नायक एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी तुमड़ीबोड़ व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news