राजनांदगांव

मैं स्वयं राम का भक्त हूं, मेरी अपनी कोई पहचान नहीं
07-Aug-2023 3:37 PM
मैं स्वयं राम का भक्त हूं,  मेरी अपनी कोई पहचान नहीं

शिव महापुराण का आगाज कलश यात्रा से

राजनांदगांव, 7 अगस्त। स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा पावन पुरूषोत्तम मास सावन में अग्रसेन भवन राजनांदगांव में शिव महापुराण एवं रूद्राभिषेक पूजा का आयोजन 6 से 13 अगस्त तक किया जा रहा है। 

6 अगस्त को शिवमहापुराण एवं रूद्राभिषेक पूजा का आगाज कलश शोभायात्रा से हुआ। इसके पश्चात पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक  आचार्य पं. कालू महाराज द्वारा कराया गया। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे शिव महापुराण की कथा आरंभ हुई। व्यास पीठ पर श्री कृष्ण शुभम  महाराज  विराजमान होकर अपनी अमृत वाणी से कथा का रसास्वादन कराया। प्रथम दिवस शिव महिमा एवं शिव महात्तम कथा कहते महाराज ने बताया कि भोले बाबा अपनी स्वयं की कोई पहचान नहीं बतातेख् बल्कि पूछने पर शिवजी कहते है कि मैं स्वयं राम का भक्त हूं, मेरी अपनी और कोई पहचान नहीं।

अग्रवाल महिला मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजेन्द्र अग्रवाल एवं कार्यक्रम की प्रभारी विनीता नितेश लोहिया एवं टीम ने बताया कि सुबह 9 बजे कामठी लाईन स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। 

जिसमें बडी संख्या में समाज की महिलाएं-पुरूष एवं युवा शामिल हुए। 
शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर कामठी लाईन, भारत माता चौक, गंज लाईन, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग से होते अग्रसेन भवन पहुंची। सुबह 11 बजे अग्रसेन भवन में पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक किया गया।  जिसके मुख्य यजमान विष्णु प्रसाद मणीदेवी लोहिया के साथ अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारीए प्रेमलता रमेश अग्रवाल, सरिता बृजमोहन अग्रवाल, प्रियंका राकेश लोहिया, प्रिती गणेश अग्रवाल एवं अनिता शरद अग्रवाल शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news