राजनांदगांव

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में विस टिकट के दावेदार की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
08-Aug-2023 11:39 AM
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में विस टिकट के दावेदार की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

   सीएम रहेंगे मौजूद   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
ठेलकाडीह से सटे सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अगस्त को एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बहाने विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक कांग्रेसी नेताओं में शक्ति प्रदर्शन के लिए होड़ रहेगी।  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता सेनानी स्व. ठाकुर प्यारेलाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। डोंगरगढ़ विधानसभा के अधीन इस गांव को गौरव ग्राम का दर्जा प्राप्त है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में शामिल होना लगभग तय है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान और क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं।

प्रशासनिक स्तर पर भी कार्यक्रम की रूपरेखा बन गई है। प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर तमाम बंदोबस्त के लिए डटा हुआ है। इधर मुख्यमंत्री के दौरे में चुनावी हसरत पाले नेताओं की भीड़ स्वभाविक रूप से बढ़ेगी। खासतौर पर चुनाव लडऩे के दावेदार अपनी मजबूत पकड़ का अहसास कराने ताकत दिखाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। गांव से भीड़ लाने के लिए दावेदार जोर आजमाईश कर रहे हैं। 

कांग्रेस में हर सीटों पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। मौजूदा विधायकों को नए दावेदार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। माना जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पूर्व सीएम का यह एक बड़ा कार्यक्रम है। ऐसे में दावेदारों को इस मौके पर ताकत दिखाने का मुफीद अवसर मिला है। उधर दावेदारी के चलते कांग्रेस में सियासी गुटबाजी भी हावी हो गई है। सेम्हरादैहान में मूर्ति अनावरण के दौरान अलग-अलग गुटों की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत करने की तैयारी है। 

राजनांदगांव के अलावा मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के दावेदार भी ताकत दिखाने के लिए कार्यक्रम में पहुंचेंगे। स्थानीय नेताओं के लिए अपनी दावेदारी करने का सार्वजनिक रूप से संभवत: यह आखिरी मौका हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news