राजनांदगांव

आजादी की सालगिरह से पहले ठेले-खोमचों में कारोबार कर रहे बाहरी लोगों से कड़ी पूछताछ
08-Aug-2023 12:23 PM
आजादी की सालगिरह से पहले ठेले-खोमचों में कारोबार कर रहे बाहरी लोगों से कड़ी पूछताछ

फेरी वालों की जांच शुरू, कोतवाली पुलिस हुई सख्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
आजादी की सालगिरह से पूर्व जमीनी स्तर पर पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को पुख्ता करने का इरादा लेकर ठेले-खोमचों में व्यापार कर रहे बाहरी लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस की अगुवाई में फेरी लगाकर व्यापार करने वालों की जांच की जा रही है। शहर के बाहर और अंदरूनी चौक-चौराहों में अनजान और नए चेहरों को ठेले में व्यापार करते देखा जा सकता है। पुलिस ने परिचय पत्र के अलावा ऐसे कारोबारियों की शिनाख्ती के लिए आधार कार्ड की भी जांच की। वास्तविक पता-ठिकाने का पुलिस ने भौतिक सत्यापन भी किया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 7 अगस्त को  शहर के चौक-चौराहे में फेरी करने एवं संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग की गई। उनका नाम-पता पूछा गया तथा  उनके रुकने संबंधी जानकारी थाना को उपलब्ध कराने बताया गया।

इसी क्रम में शहर के चौक-चौराह में फेरी करने व घूमने वाले 20 लोगों की पूर्व गतिविधियो की जानकारी लेने के लिए सभी का एसएस रोल (सदेही फार्म) जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक हेतु प्रतिवेदन भेजा गया। तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकूल टीप पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा।  लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है। कोतवाली पुलिस राजनांदगांव शहर के लोगों से अपील करती है कि सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध कराएं एवं बाहर से आए संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने का सहयोग करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news