राजनांदगांव

हल्दी में एक दिवसीय विद्यार्थी शिविर आयोजित
08-Aug-2023 3:46 PM
हल्दी में एक दिवसीय विद्यार्थी शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
बाल संस्कार विभाग व श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में हल्दी वार्ड के मंगल भवन में एक दिवसीय विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया गया।

बाल संस्कार विभाग के प्रभारी संजय साहू ने बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए यह शिविर लगाई गई है। जिसमें 250 से अधिक बच्चे शिविर का लाभ उठाकर अपने जीवन को महकाने के लिए आगे बढ़ रहे है । उन्होंने बताया कि प्रतिमाह अलग-अलग स्थानों में इस तरह के आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क किए जाते है। जिसमें योग-प्राणायम, जप, यज्ञ, बुद्धिशक्ति बढ़ाने के प्रयोग, खेलकूद, वक्तव्य स्पर्धा, भजन प्रतियोगिता इत्यादि ज्ञानवर्धक बाते बताई व सिखाई जाती है।

शिविर में सरिता चक्रधारी ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा कि हमारे बच्चों को बहुत अच्छी बातें सीखने को मिली। शिविर में बताया गया कि माता-पिता का आदर व अपने गुरुजनों का सम्मान कैसे करते है और खानपान के साथ आदर्श दिनचर्या के बारे में भी बताया गया। ऐसे शिविरों का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।

श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि पूज्य बापूजी की प्रेरणा से भारतभर के समितियों व बाल संस्कार के सेवाधारियों द्वारा बच्चों के उत्थान हेतु ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों विद्यार्थी का जीवन तेजश्वी, ओजश्वी हो रहा है व माता-पिता का आदर सत्कार कर रहे है । कार्यक्रम में प्रवीण भाई, भीषम चक्रधारी, परमेश्वर निषाद, कांति चक्रधारी, मोहित साहू, छगन साहू, रमेश निषाद, रूपेश साहू, प्रिया चक्रधारी, लीलाधर साहू, एरिना चंद्रवंशी, संगीता साहू, वीरेंद्र साहू, जीत साहू, भोजेश्वर साहू आदि का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news