राजनांदगांव

नि:शुल्क प्रशिक्षण से महिलाओं को मिल रहा लाभ
12-Aug-2023 4:13 PM
नि:शुल्क प्रशिक्षण से महिलाओं को मिल रहा लाभ

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाली युवतियां भी ले रही लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए दिग्विजय स्टेडियम परिसर राजनांदगांव में नि:शुल्क बेसिक सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज एक्सटेंशन-1 के तहत दिया जा रहा है। 

सहायक संचालक कौशल विकास देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सिलाई बेसिक प्रशिक्षण में 3 पालियों में 130 महिलाएं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 40 महिलाएं तथा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में 40 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। बेसिक सिलाई प्रशिक्षण में काज करना, बटन लगाना, हुक लगाना, हेण्ड एम्ब्राईडरी, ड्रेस डिजाईन, सिलाई-बुनाई, मशीन का रख-रखाव सिखाया जा रहा है। जरूरतमंद महिलाओं को प्राथमिकता देते सिलाई सिखाई जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोडऩे उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद हो सके। इसी को ध्यान में रखकर दिग्विजय स्टेडियम परिसर राजनांदगांव में कुछ महिलाओं को कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण अंतर्गत कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ हिन्दी व अंग्रेजी टाईपिंग सिखाया जा रहा है। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के अंतर्गत मेहंदी, थे्रडिंग, फेसियल, हेयर केयर की जानकारी दी जा रही है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रही है, वे भी इससे जुडक़र प्रशिक्षण का लाभ ले सकती है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिशुवती माताओं के बच्चों के लिए प्ले स्कूल की भी व्यवस्था है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news