बस्तर

कलेक्टर पहुँचे पहली बार बस्तर के अतिसंवेदनशील एवं सुदूर गांव कलेपाल
19-Aug-2023 8:38 PM
कलेक्टर पहुँचे पहली बार बस्तर के अतिसंवेदनशील एवं सुदूर गांव कलेपाल

ग्रामीणों की समस्याएं जानी, मांगों पर चर्चा, मतदान का संकल्प भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अगस्त। जिले के अति संवेदनशील और सुदूर ग्राम कलेपाल-बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमा में स्थित है। इस जगह का पहुँच मार्ग दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक से होकर जाता है। संवेदनशील इस कलेपाल गाँव में नक्सल गतिविधियों के कारण विकास कार्यों की गति बहुत धीमी है, लगभग 5 किलोमीटर सडक़ मार्ग के पुल-पुलिया को नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। शनिवार को जिले के सुदूर ग्राम कलेपाल पहुंचने वाले पहले कलेक्टर विजय दयाराम के. है।   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय ने कलेपाल मतदान केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन कर ग्राम के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मतदान करना जरूरी है। अगर मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे तो जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यों को गाँव तक पहुंचाने के तत्पर होंगे। मतदान केंद्र में आयोजित विशेष शिविर में कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदाता सूची का वाचन किया गया और जिनका मतदाता का नाम छूटा है उनको जोडऩे के निर्देश बीएलओ को दिए।

ज्ञात हो कि कलेपाल में 400 से अधिक मतदाता है किंतु गत विधानसभा चुनाव में इस मतदान केंद्र से लगभग 5 फीसदी ही मतदान किया गया था। कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं अधिक-अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मतदान का संकल्प भी लिया गया।

कलेक्टर श्री विजय ने ग्रामीणों से कहा कि कलेपाल ग्राम के पहुंचने के लिए सडक़ बनाना प्रशासन की प्राथमिकता में है। सडक़ के विकास के साथ ही अन्य विकास कार्यों को गति दी जाएगी। ग्रामीणों से स्थानीय बोली में संवाद करते हुए ग्रामीणों की अन्य मांगों पर भी चर्चा की।

कलेक्टर और एसपी ने नक्सल क्षेत्र में पैदल और बाइक से की यात्रा
गांव कलेपाल पहुँचने हेतु लगभग 5 किलोमीटर सडक़ का विकास नक्सलियों ने नहीं होने दिया है, साथ ही बारिश की वजह से सडक़ में चलने में दिक्कत भी हो रही थी, फिर भी शनिवार को कलेक्टर श्री विजय और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा को कुछ दूर मोटरसाइकिल से चलने के बाद पैदल यात्रा कर ग्राम कलेपाल पहुंचे। 

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों को सडक़ और पुल-पुलिया का विकास हेतु प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कलेपाल के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के  विद्यार्थियों से भी चर्चा किए और बिस्किट व चॉकलेट का वितरण किए।
 
उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों की दर्ज संख्या की भी जानकारी ली। ग्रामीणों से संवाद के उपरांत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जलनीन मातागुड़ी का दर्शन कर देवगुड़ी के विकास कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भरत कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) दिलीप कोशले,डीएसपी श्री मरावी, नायब तहसीलदार चित्रसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news