बस्तर

यूपा योजना के कार्य शुरू न होने पर नाराजगी, सहायक नोडल अफसर को नोटिस
19-Aug-2023 8:47 PM
यूपा योजना के कार्य शुरू न होने पर नाराजगी, सहायक नोडल अफसर को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अगस्त।
नगर पालिक निगम के तहत शनिवार को निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने विभागीय समीक्षा बैठक रख संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में आयुक्त में शासन की महत्ती योजना यूपा के कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

यूपा के कार्य में लापरवाही करने के कारण संबंधित सहायक नोडल अधिकारी को नोटिस देने का निर्देश दिया। यूपा योजना शहर के शिव मंदिर वार्ड के डोगाघाट में योजना के संबंध में कार्य किया जा रहा है। यूपा योजना के संबंध में कार्यसमिति की बैठक नहीं कराए जाने पर आयुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते सहायक नोडल अधिकारी पर कार्रवाई की।

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यूपा योजना पर प्रगति लाने का निर्देश दिया, वहीं समीक्षा बैठक में लिगेसी वेस्ट डिस्पोजल मे संबंधित एजेंसी के द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाने के कारण संबंधित नोडल एजेंसी को नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया, साथ ही आयुक्त ने नगर निगम के राजस्व विभाग सफाई विभाग, पीएचई विभाग, धन्वंतरी योजना ,शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पीडब्ल्यूडी विभाग, प्रधानमंत्री आवास, अमृत मिशन व अन्य विभागों की योजना के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त हरेश मंडावी नेअधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी अपना कार्य ईमानदारी से समय सीमा में पूर्ण करें। 

सभी विभाग अपना समन्वय स्थापित करते अपना कार्य करें, इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा , राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के अलावा निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news