राजनांदगांव

मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन में नवाज हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे रायपुर
24-Aug-2023 3:24 PM
मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन में नवाज  हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता नवाज खान अपने हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने पहुंचे। सैकड़ों कारों के काफिले के साथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों के साथ पहुंचकर गाडिय़ों की लंबी कतारों में मुख्यमंत्री जिंदाबाद भूपेश है तो भरोसा है, के नारे के साथ काफिला डोंगरगढ़, चिचोला, छुरिया और राजनांदगांव, छुईखदान गंडई, खैरागढ़, मोहला-मानपुर चौकी, खुज्जी विधानभा से लगभग 300 गाड़ी के काफिला के साथ किसान पहुंचे थे। 

रायपुर में नवाज ने मुख्यमंत्री से कटवाया केक

हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ नवाज खान ने रायपुर में स्वागत के लिए पहुंचे। वहां बनाए गए मंच में 62 पाउंड का केक काटा गया। फूलों की मालाओं और चहुं और इत्र की खुशबू के साथ मंच के आसपास के वातावरण को खुशबूनुमा किया गया था। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उतई पहुंचे, वहां भूपेश जिंदाबाद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। भूपेश है तो भरोसा है, नवाज भाई जिंदाबाद के नारे लगातार लगाए गए। मुख्यमंत्री के साथ नवाज भाई मंच में चढक़र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से केक कटवाया।

 मांझी सरकार के लोग भी मुख्य रहे आकर्षण का केन्द्र

मांझी सरकार द्वारा लंबे समय से किए जा रहे कोयतर समाज के भवन के लिए मांग पर नवाज की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर ही जोब मे ं नवाज की अनुशंसा पर 30 लाख रुपए की स्वीकृत दे दी। मांझी सरकार में अत्यंत हर्ष व्याप्त है।

बाजे-गाजे से हुआ बघेल का स्वागत

हजारों की संख्या में गए नेता और किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब स्वागत किया तो पंथी नृत्य, बाजे-गाजे और राउत नाचा के साथ परंपरागत छत्तीसगढ़ी  वेशभूषा के साथ लोगों का इस कदर जमावड़ा था कि लोग कहां से झूम उठे।

नवाज ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद 

भूपेश बघेल नवाज समर्थकों की भीड़ को देखकर गदगद हो गए। नवाज भाई के साथ विधायक भुनेश्वर बघेल, मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, संजय जैन जिला अध्यक्ष भागवत साहू, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, गोवर्धन देशमुख, नरेश शुक्ला, अंगेश्वर देशमुख, अजय मारकंडे, रितेश मेश्राम, सुनील लारोकर, विद्या ताम्रकार, प्रभा साहू, चुम्मन साहू, मदन नेताम, नरेंद्र वर्मा, नेहरू साहू, प्रकाश शर्मा, भीकम देवांगन,  लादूराम तुमरेकी, कलीराम चंद्रवंशी,  दशमत जंघेल, शैलेंद्र वर्मा, महेंद्र वैष्णव, रोहित सोनकर, संदीप गहरवार, सौरव वैष्णव, मोहसिन खान, किशन वैष्णव, संजय महोबिया, गिरधारी साहू, साकेत दुबे, मन्नू चंदेल, देवीलाल, रामकुमार पटेल, चंद्रिका वर्मा, पुष्पा सिन्हा, मुन्ना लाल पटेल, अशोक जंघेल, रमीज कुरैशी, अमित अग्रवाल एवं जिले समस्त कार्यकर्ता एवं खुज्जी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news