महासमुन्द

कॉलेज में रासेयो की जिला स्तरीय बैठक
24-Aug-2023 3:27 PM
 कॉलेज में रासेयो की जिला स्तरीय बैठक

महासमुंद, 24 अगस्त। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद का जिला स्तरीय बैठक शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉ नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छग शासन, डा. एल एस गजपाल प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक रासेयो पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डा. अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद रहे। 

कार्यक्रम शुभारंभ के बाद अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, तुलसी पौधा, राजकीय गमछा, श्रीफल एवं एनएसएस बैज लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो महासमुंद ने वार्षिक प्रतिवेदन का पाठन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना जिले की उपलब्धियों को बताया और जिला स्तरीय पत्रिका की जानकारी दी। 

मुख्य अतिथि डा. नीता बाजपेयी ने मेरी माटी मेरा देश, युवा पोर्टल यूथ 20, सीएनए अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को हम प्रयोगशाला के रूप में देखते हैं। कोई भी नवाचार प्रारंभ करना हो तो उसकी शुरुआत महासमुंद से ही करने का प्रयास करते हैं। महासमुंद की रासेयो इकाई की गतिविधियां न केवल राज्य स्तर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय है। डॉ.अनुसुइया अग्रवाल ने कहा कि रासेयो का उद्देश्य सेवा भाव है और सेवा भाव मानवीय मूल्यों का कार्य है। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों का अपना महत्व है। एक अच्छा व्यक्ति ही अच्छी चीजों की पहचान कर सकता है। जो की रासेयो स्वयंसेवकों एवं इससे जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों में होती है। 

डॉ. एल.एस. गजलाल ने रासेयो नियमित गतिविधियों, रासेयो नियमित गतिविधि हेतु रजिस्टर भरने, अपने गतिविधि के बारे में संक्षिप्त में रजिस्टर में लिखने, रासेयो बैज, डायरी की विस्तृत जानकारी दी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के ऑनलाइन साइट के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान किया। 

डॉ. रीता पांडेय ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नियमित रूप से विगत वर्षों से कार्य करती आ रही है। इससे हम विद्यार्थियों के सहयोग से समाज निर्माण एवं युवाओं का व्यक्तित्व विकास कर सकते हंै। इस एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक में महासमुंद जिले में रासेयो युक्त विद्यालय,महाविद्यालय के 50 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश,वृक्षारोपण, रासेयो पंजीयन,सीएन, अकाउंट,रासेयो नियमित गतिविधियों पर जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला महासमुंद की संचेतना रासेयो पत्रिका का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। पत्रिका में सत्र 2022. 23 की सभी इकाइयों का रासेयो गतिविधियों का वर्णन हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news