महासमुन्द

दिन दहाड़े लूट, 24 घंटे के अंदर 4 आरोपी गिरफ्तार
24-Aug-2023 4:48 PM
दिन दहाड़े लूट, 24 घंटे के अंदर 4 आरोपी गिरफ्तार

नगदी, गहने, चाकू, बाइक बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,24अगस्त। पुलिस ने बागबाहरा में दिन दहाड़े लूट मामले में 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 7300 रुपए, सोने का टाप्स कीमती 7 हजार रुपए के अलावा वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोटर सायकल बरामद किया है।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी को थाना बागबाहरा की टीम ने जानकारी दी कि 22 अगस्त की दोपहर करीब 12.30 बजे दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। घटना के वक्त पीडि़ता अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी कि कुछ अज्ञात लडक़े घर में जबरदस्ती घुस गए। पीडि़ता के गले में चाकू अड़ाकर नगदी 7 हजार रुपए और कान में पहने सोने के टाप्स  कीमती 7 हजार रुपए लूट लिये। बेइज्जत करने की नीयत से गंदी हरकतें भी की।

पीडि़ता के बयान के आधार पर ने थाना बागबाहरा में अपराध क्र 136,2023 धारा 394, 398, 450, 354, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आरोपी ग्राम टेका जंगल की ओर भाग गये हंै और कुछ आरोपी बागबाहरा की ओर गये हैं। इस पर अलग-अलग टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश शुरू हुई। एक टीम बोकरामुडा जंगल की ओर रवाना हुई थी जिसने एक संदेही को मोटर सायकल से आते देखा। उसे रोक कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने अपना नाम विरेन्द्र कोसरेे (19 वर्ष) बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद बताया। उसने अपराध स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपने साथी आरोपियों राहुल कोसरे, सत्येन्द्र गायकवाड़, डेविड गजेन्द्र का नाम बताया।

आरोपी विरेन्द्र कोसरे की निशानदेही पर छिलपावन चौक झलप में होटल के पास राहुल कोसरे, सत्येन्द्र गायकवाड़, डेविड गजेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीडि़ता को अकेली समझकर लूट करने की नीयत से उसके गले में चाकू अड़ा कान में पहने सोने के टाप और नगदी 7300 रुपए लूटे।

अपराध स्वीकारने के बाद आरोपी राहुल कोसरे उम्र 24 वर्ष साकिन बम्बूरडीह के कब्जे से बंटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 3000 रुपए एक सोने की टाप, आरोपी सत्येन्द्र गायकवाड़ उम्र 18 वर्ष साकिन बम्बूरडीह के कब््जे से नगदी 3 हजार रुपए,आरोपी डेविड गजेन्द्र्र उम्र 25 वर्ष साकिन तोरला थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक सोने का टॉप्स तथा बटवारे में मिले लूट की रकम नगदी 1300 रुपए, आरोपी विरेन्द्र कोसरेे (19) बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद के कब्जे से एक मोटर सायकल पेशन प्रो को जब्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपियों के खिलाफ   ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय भेजा गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news