राजनांदगांव

अनुशासनहीनता पर शैलजा ने कहा सख्त होगी कार्रवाई
25-Aug-2023 4:10 PM
अनुशासनहीनता पर शैलजा  ने कहा सख्त होगी कार्रवाई

ईडी की कार्रवाई पर भडक़ी प्रदेश प्रभारी, भाजपा के पास चेहरा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने स्पष्ट रूप से अनुशासनहीनता को लेकर कहा कि किसी भी सूरत में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा कि भाजपा  केन्द्रीय एजेंसियों के दम पर राज्य का आतंक माहौल बना रही है। भाजपा के पास चेहरा नहीं होना उसकी सबसे बड़ी नाकामी है।  गुरुवार को राजनांदगांव पहुंची प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति निष्ठा और जीत की क्षमता रखने वालों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कोई अपनी बात रखता है, लेकिन सभी लोग मिल-जुलकर चुनाव में काम करते हैं। चुनाव में यदि किसी ने अनुशासनहीनता की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में अलग-अलग रणनीति होती है।  पत्रकारवार्ता में कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां पांच साल से कांग्रेस की सरकार है। उसके पहले राजनांदगांव में भाजपा की सरकार थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ का जो हाल हुआ, उसे सब जानते हैं। यही कारण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को नकार दिया। 5 साल से प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के 5 साल में प्रदेश के हर वर्ग को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया है। जबकि भाजपा केवल अपने चंद सहयोगियों को लाभ पहुंचाती है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आम जनता से किया अपना वादा पूरा किया है। सबको न्याय दिया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जो किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत दे रहा है। ग्रामीण हो या शहरी, हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है। यह विपक्ष भी मानती है।  

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में आदिवासी समाज का कांग्रेस को पूरा साथ मिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज की उन्नति और विकास के कई कार्य किए हैं। जिसका लाभ भी समाज को मिल रहा है।

पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news