राजनांदगांव

डोंगरगढ़ शहर सहित 65 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
25-Aug-2023 4:14 PM
डोंगरगढ़ शहर सहित 65 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

उपकेंद्र में लगा नया अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते उन क्षेत्रों में पारेषण व वितरण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को डोंगरगढ़ स्थित 132/33 केव्ही उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 मेगावोल्ट एम्पीयर का दूसरा अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इससे वहां के स्थानीय एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली मिल सकेगी।

राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने बताया कि डोंगरगढ़ स्थित 132/33 केव्ही उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 एमव्हीए क्षमता के नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से डोंगरगढ़ शहर सहित 209 गांवों के 65646 घरेलू उपभोक्ताओं सहित किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी। साथ ही औद्योगिक इकाईयों को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पहले डोंगरगढ़ स्थित 132/33 केव्ही उच्चदाब उपकेन्द्र में स्थापित 40 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर के माध्यम से आठ से अधिक 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों में विद्युत सप्लाई की जाती थी। 

अत्याधिक विद्युत लोड़ होने के कारण लो वोल्टेज एवं लाईन में व्यवधान की संभावना बनी रहती थी। अब इस सब-स्टेशन की क्षमता 40 एमव्हीए से बढक़र 80 एमव्हीए हो गई है। जिससे यह समस्या दूर होगी।

इस अवसर पर पारेषण कंपनी के मुख्य अभियंता जी. आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीके दीक्षित, एसके शर्मा, सुनील कुमार भुआर्य, कार्यपालन अभियंता एनके साहू, वीरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र उपस्थित हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news