राजनांदगांव

एनडीआरएफ टीम ने दिए आवश्यक टिप्स
25-Aug-2023 4:16 PM
एनडीआरएफ टीम ने दिए आवश्यक टिप्स

डीपीएस में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में एनडीआरएफ  टीम  द्वारा स्कूल सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पवन जोशी डिप्टी कमान्डेंट ऑफ एनडीआरएफ, एसके  त्रिपाठी  इंस्पेक्टर एनडीआरएफ  एवं अभिषेक मिश्रा सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ  अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।  अतिथियों का स्वागत प्राचार्य निर्मला सिंह ने  किया। 

एसके त्रिपाठी एवं अभिषेक मिश्रा ने  प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, चक्रवाती तूफान एवं आग में फंसे हुए लोगों के बचाव संबंधी प्राथमिक उपचारों पर व्याख्यान दिया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को चोट लगने, रक्तप्रवाह, गले में किसी चीज का फंस जाना, सर्पदंश, हड्डी के टूटने एवं आकस्मिक हृदय अघात आने जैसी समस्या के प्राथमिक रोकथाम कैसे किया जाए। इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन करके समझाया।  ग्रामीण अंचल में जहां संसाधनों का अभाव है, वहां से रोगी को कैसे लाया जाए इसके लिए भी विभिन्न उपायों के विषय में बताया। 

एनडीआरएफ  टीम ने शाला के निर्देशकगण एवं प्राचार्य को इस सेमिनार के लिए धन्यवाद दिया। प्राचार्य निर्मला सिंह ने एनडीआरएफ  टीम की प्रशंसा करते छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा बताए गए प्राथमिक उपचारों का दैनिक जीवन में उपयोग करने प्रेरित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news