राजनांदगांव

भुरभुसी-गोकना में पुलिस ने लगाई जनचौपाल
25-Aug-2023 7:53 PM
भुरभुसी-गोकना में पुलिस ने लगाई जनचौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 25 अगस्त। लगातार बढ़ते अपराध और ठगी के मामले को लेकर गंडई पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक करने ग्राम भुरभुसी और गोकना में जनचौपाल का आयोजन किया। जनचौपाल में ठगी, साईबर ठगी, महिला उत्पीडऩ, साइबर अपराध से बचने जागरूक किया।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने डायल-112, बिना आधार और सूचना के मुसाफिर को किराया न दे, नाबालिग को गाड़ी न दे, साइबर अपराध बालक बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक, युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के उपाय, यातायात जागरूकता, इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी से लोगों को जागरूक किया गया। अंजान नंबर या अंजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएए। जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। चौपाल में पुलिस के जवान और सरपंच सहित ग्रामीण, बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news