महासमुन्द

पीजी महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
26-Aug-2023 2:06 PM
पीजी महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

महासमुंद, 26अगस्त। बीते 24 अगस्त को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में कला संकाय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा.् अनुसुइया अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित हेतु समय समय पर अनेक कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों का संचालन किया जाता है जो विद्यार्थी के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय में विभिन्न समितियां एवं प्रकोष्ठो का गठन किया गया है जिसका लाभ विद्यार्थी ले सकते हैं।                                              

संयोजक डॉ मालती तिवारी, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ दुर्गावती भारतीय,ग्रंथालय प्रभारी एस आर रात्रे,कार्यालय प्रमुख मनोज शर्मा, क्रीडा प्रभारी दिलीप कुमार लहरे, एनएसएस प्रभारी राजेश्वरी सोनी ने संबोधित किया। सीमा रानी प्रधान ने कैरियर गाइडेंस व साहित्यिक सांस्कृतिक समिति प्रमुख के रूप में जानकारी प्रदान की। 

  इस कार्यक्रम में दिलीप बढाई, केशर बनपाल, गायत्री चंद्राकर, मृणाली चंद्राकर, नरेश मिरी, शिवानी तावेरकर, रंजीता पटेल, बीए प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन आशुतोष पुरी गोस्वामी एवं विजय मिर्चे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ आर के अग्रवाल ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news