महासमुन्द

डेढ़ सौ सदस्यों समेत जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी का भाजपा से इस्तीफा
26-Aug-2023 3:00 PM
डेढ़ सौ सदस्यों समेत जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी का भाजपा से इस्तीफा

कहा- इस बार यह दुर्भाग्य है कि गांड़ा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अगस्त।
जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी सहित लगभग 150 लोगों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। श्री तांडी गत विधानसभा चुनाव में सरायपाली से भाजपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। श्री तांडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग में सतनामी समाज के बाद गांड़ा समाज की ही बहुलता है। सरायपाली विधानसभा में गांड़ा समाज की बहुलता के कारण ही यहां अनुसूचित जाति सीट आरक्षित हुआ है। पूर्व में यहां से हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व मिलता आया है। लेकिन इस बार यह दुर्भाग्य है कि गांड़ा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। जिससे पूरा समाज आहत है। यही कारण है कि लगभग 150 कार्यकताओं ने भाजपा से त्यागपत्र दिया है। 

उन्होंने इसे एक शुरूआत बताई। आगे की रणनीति के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि वे विधानसभा में सभी लोगों से संपर्क करेंगे और उनके विचार जानने का प्रयास करेंगे। इसके बाद जनता का जो आदेश होगा, उसी के अनुसार वे अपनी दिशा तय करेंगे। श्री ताण्डी के निवास स्थान पर बड़ी संख्या में जिन लोगों ने अपना त्याग पत्र दिया उसमें बिरतिया चौहान, चमरा दीप, मदन चौहान, कमल कलेत, अजय नंद, रामकुमार विसरा, दिनीता सुरेश कुम्हार, टिकेलाल विसरा, राधेश्याम,मधुवन भोई, भोजराज चौधरी,उत्तर चौधरी, तरूण कैवर्त, जोगेन्द्र बाघ, ज्ञानसिंह, नारायण यादव, मनबोध यादव, कृष्णों, मुरलीध यादव, लोकेश यादव,अनि विश्वकर्मा, कृष्णकुमार विश्वकर्मा एकत्र थे।  

श्याम तांडी ने जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी को अपना त्याग पत्र भेजा है। श्याम तांडी श्याम तांडी पूर्व में सरायपाली जनपद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। साथ ही गांडा समाज के प्रमुख हैं। इन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मिला था और वे कांग्रेस के किस्मत लाल नंद से हार गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news