गरियाबंद

विधायक ने किया सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन
03-Sep-2023 3:49 PM
विधायक ने किया सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के प्रयास से मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम अभनपुर में नवापारा कंसारी समाज सामुदायिक भवन 30 लाख कहार समाज 25 लाख धीवर समाज 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई थी। नगर पालिका गोबरा नवापारा द्वारा एजेंसी नियुक्त होते ही आज विधायक के हाथों तीनों समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन अलग-अलग जगह किया गया। 

इस अवसर पर कंसारी समाज में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि आपके ही आशीर्वाद से लगातार क्षेत्र एवं आपकी सेवा करने का अवसर मिला है। खुशी होती है जब समाज के द्वारा कोई मांग की जाती है और वह मांग जब पूरी होती है तो खुशी भी दुगनी हो जाती है।

ढीमर समाज के बीच भूमिपूजन पश्चात उपस्थित सामाजिक जनों को  कहा कि आपके समाज के द्वारा मुझे आवेदन देते हुए 5 लाख की मांग की गई थी इसी बीच मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम मिला और हमने मुख्यमंत्री से आपके समाज के लिए भवन न होने की जानकारी देते हुए 25 लाख रुपए की मांग की थी जिसकी स्वीकृति उन्होंने तत्काल दी।

समाज के लिए जमीन दान देने वाले दीनदयाल ढीमर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के लिए जमीन दान कर आपने ऐतिहासिक काम किया है मैं आपके इस भावना की कद्र करता हूं। 

कहार भोई समाज भवन का भूमि पूजन पश्चात समाज के उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में भी आपके द्वारा समाज के लिए समय-समय पर जब भी आपने मुझे आवेदन दिया तब तब समाज के भवन हेतु आपकी अपेक्षित राशि मेरे द्वारा दी गई अब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख रुपए की स्वीकृति आपके सामाजिक भवन के लिए दी गई।
उन्होंने कहा जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं लगातार छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए योजनाएं बना रहे हैं किसानों को आज फसल का उचित मूल्य देकर तथा कर्ज माफ कर मजबूत करने का काम किया साथ ही भूमिहीन किसान मजदूर भाइयों को न्याय योजना के तहत 7000 सालाना देने का निर्णय लिया बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में मोबाइल बस अस्पताल का संचालन प्रारंभ किया। अस्पतालों का उन्नयन किया आत्मानंद स्कूल की सौगात देकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया।

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कंसारी समाज ढीमर समाज एवं कहार समाज के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं समाज जनों को सामुदायिक भवन हेतु राशि मिलने की बधाई दी साथ ही विधायक धनेंद्र साहू एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जीत सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव,अजय साहू,अजय कोच हेमंत साहनी,अनूप खरे,फागु राम देवांगन,टिकेश गिलहरे,राजा चावला,रामकुमार शर्मा,मेघनाथ साहू, रामा यादव,शहीद राज, श्रीमती अरुणा शुक्ला,दीपाली राजपूत,रेखा तिवारी, सुनीता शर्मा,कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी,बाबूलाल कंसारी,मुन्ना साव,कालिदान कंसारी,तुकाराम कंसारी,नंदकुमार कंसारी,श्रीमती संतोष कंसारी,हीरा कंसारी,सरोज कंसारी,ढीमर समाज के अध्यक्ष फत्ते तारक,दुष्यंत तारक,डग्गू तारक, बाहरीन बाई,कहार समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया,नगर राज अध्यक्ष विक्रम भोई,अजय कहार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news