रायपुर

राह चलते से लूट शराब दुकान के सेल्समेन-गार्ड से मारपीट , गिरफ्तार
04-Sep-2023 3:53 PM
राह चलते से लूट शराब दुकान के  सेल्समेन-गार्ड से मारपीट , गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितंबर। गुढिय़ारी इलाके में स्कूटी से जाते शख्स से लूट हो गई। बदमाश ने सूनसान रास्ता देखकर रोका और जेब से नगदी 1 हजार रूपए और स्कूटी को लूट कर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोनडोंगरी  कबीर नगर में रहता है। जो अपने साथी अनील कुमार के साथ अपनी स्कूटी सीजी 04 बीवी 0227 से एक सितंबर की रात को घर जा रहे थे। इसी दौरान वे बालाजी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, जहां पर बलराम और उसके दो साथी स्कूटी में सवार होकर वहां आ गए और बीच सडक़ स्कूटी रोककर गाली गलौज करने लगे। पास आकर जबरन पेंट की जेब की तलाशी लेने लगे और जान से मारने की धमकी देकर पैंट की जेब में रखे 1 हजार रूपए और स्कूटी की चाबी छिन कर कर उसे ले गऐ।

इस घटना की शिकायत सुरेश पटेल ने गुढिय़ारी थाना में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 392 का अपराध दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर बताए गए स्कूटी नम्बर से आरोपी बलराम और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

इधर भाठागांव शराब भठ्ठी में दुकान में काम करने वाले सुपरवाइजर और गार्ड से मारपीट हो गई। दरअसल मामला यह है की रविवार की रात में शराब दुकान बंद होने के बाद शराबखोरी करने आए एक शख्स दुकान  के पास आकर दुकान बंद होने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसे वहां खड़े गार्ड के द्वारा मना करने पर गार्ड के साथ मारपीट करने लगा। इसे देख बीच बचाव करने आए सेल्स मेन देवेंद्र साहू से भी मारपीट कर चोट पहुंचाया।

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी विजय कुमार सिदार के खिलाफ धारा 294, 506 और 323 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news