रायपुर

सिंधी महिला काउंसिल ने तीज महोत्सव मनाया
04-Sep-2023 8:10 PM
सिंधी महिला काउंसिल ने तीज महोत्सव मनाया

रायपुर, 4 सितंबर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई महिला विंग ने तीज महोत्सव बड़ी धूम से मनाया। साथ में बॉलीवुड तंबोला का आयोजन भी किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि  अहमदाबाद से लय अंतानी अपनी टीम के साथ बड़ी खूबसूरत तरीके से सबको तंबोला खिलाया। मुंबई का रॉकिंग डांस ग्रुप ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

एंकर लक्ष्मी सिंह की प्स्तुति ने भी आकर्षित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल , सांसद सुनील सोनी ने आयोजन की बधाई दी।   सिंधी काउंसिल महिला विंग की पूरी टीम को सिंधी एकेडमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा आज बहुत खुशी हो रही है पहली बार तीज उत्सव सिंधी समाज में बहुत धूम धाम से बनाया जा रहा है । शदाणी दरबार के सचिव उदय शदाणी ने भी बधाई दी। चैंबर महिला विंग अध्यक्ष मीनाक्षी टुटेजा ने तीज क्वीन,बेस्ट ड्रेस,बेस्टमेकअप बेस्ट ज्वैलरी,बेस्ट मेहंदी सभी को विनर प्राइज दिए गए।  सिंधी काउंसिल महिला विंग की महामंत्री राशि बलवानी ने कहा सिंधी समाज के ब्राह्मण गण ने रीति रिवाज से तीज की पूजा अर्चना करवाई एवम भगवान झूलेलाल का  पल्लो पड़वाया। नेलआर्ट एवम एस्ट्रोलॉजर प्रिया जादवानी मौजूद थी एटी ज्वेलर्स, अष्टविनायक रियलिटी,मीनाक्षी सैलून,श्री शिवम सभी के आकर्षक उपहार विनर को दिए गए कार्यक्रम में विधायक  सिंधी काउंसिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ,विक्की लोहाना,जितेंद्र मलघानी,चंदन जैसिंघ,नीलेश तारवानी,महेश खिलनानी,बंटी गावड़ा,राशि बलवानी,नीलम कुकरेजा,जूही दरयानी,लक्ष्मी चंचलानी,सोनिया निंज्यानी, महक होतवानी, आशा सचदेव,विनीता जसूजा,मानसी कुकरेजा,रिया जैसिंघानी, प्रिया मलंग,श्वेता सिधवानी एवं अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news