रायपुर

शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में एफआईआर कब- अजय
05-Sep-2023 2:28 PM
शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में एफआईआर  कब- अजय

रायपुर, 5 सितंबर।  पूर्व शिक्षा मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर सीएम से पूछा कि   शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत पदस्थापना को निरस्त कर दिया गया है। पर विभागीय मंत्री की घोषणा के उपरांत भी किसी जिम्मेदार के ऊपर एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गयी। पीडि़त शिक्षकों की पैसा वापस कब तक होगा।  

बता दें कि शिक्षा विभाग ने कल ही 2796 की मनमाफिक पोस्टिंग रद्द कर 10 में पुराने स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश निकाला है। इनमें रायपुर के 543, दुर्ग के 798, सरगुजा के 438, और बस्तर के 558 शिक्षकों की पोस्टिंग को अधिकारिताविहीन, और गैर कानूनी घोषित कर रद्द कर दिया गया है। शेष आदेशों का भी परीक्षण जारी है। जल्द ही उन्हें भी निरस्त किया जाएगा। इस मामले मं विभाग ने चार जेडी समेत 10 शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर रखा है। वहीं डीईओ स्तर के कुछ अधिकारी फरार बताए गए हैं। वे बीते डेढ़ महीने से दफ्तर नहीं आ रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news