रायपुर

79.59 लाख आयकर ने सीज किया ओनरशिप तलाशने गहन पूछताछ
05-Sep-2023 2:28 PM
79.59 लाख आयकर ने सीज किया ओनरशिप तलाशने गहन पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। 
मौदहापारा और गंज पुलिस के द्वारा सोमवार शाम पकड़ी गई 79 लाख रूपए आयकर अन्वेषण विंग ने सीज कर लिया है। विंग के अफसर रकम के साथ पकड़ाए चार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। आयकर विंग इस रकम के वास्तविक हकदार (रियल ओनर) की पतासाजी करेंगे। और फिर टैक्स असेस्मेंट किया जाएगा। 

पुलिस ने जब्त रकम को हवाला का बताया है। मौदहापारा पुलिस के मुताबिक तलरेजा ने स्वयं को पिपरमेंट फैक्ट्री का संचालक बताया है। हालांकि रकम को लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं है । इससे पहले कल गंज पुलिस ने  चेकिंग अभियान के दौरान कार में सवार तीन व्यक्तियों  से 68 लाख 44 हजार रूपए जब्त किया गया । ये रकम  तीन अलग-अलग बैग में ले जा रहे थे। पुलिस ने  धारा 102  के तहत जब्त  किया  है।

गंज पुलिस आज शाम  तेलघानी नाका के  पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार सवार तीन व्यक्तियों को रोककर चेक किया । इस दौरान कार में रखे हुए बैग खोलकर देखने पर नगदी रकम तथा नोट गिनने की मशीन मिली। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा उम्र 35 साल निवासी कृष्णापुरी एफ रोड देवपुरी, मनोज मंत्री उम्र 51 साल निवसी सोलस हाईट्स फ्लैट नं. बी 502 अमलीडीह, रितेश नागदिया उम्र 36 साल निवासी कंचन बाग गुजराती सोसायटी  कोतवाली  राजनांदगांव बताया। उनसे पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर वे रकम के संबंध में  कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर  गुमराह  रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news