रायपुर

डीलरशिप देकर, सालभर में सवा करोड़ गटके नई दिल्ली की कम्पनी पर एफआईआर
06-Sep-2023 3:01 PM
डीलरशिप देकर, सालभर में सवा करोड़ गटके नई दिल्ली की कम्पनी पर एफआईआर

रायपुर, 6 सितंबर। राजधानी के एक आटो विकल्स कम्पनी के मेनेजर ने दिल्ली के ई रिक्शा पार्टस् के निर्माता कम्पनी के खिलाफ तेलीबांधा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 
जीके आटो विकल्स प्रा.लि के जनरल मैनेजर विवेक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि तेलीबांधा में ई रिक्शा डीलरशिप कम्पनी है जहां पर वो जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ है। एक वर्ष पहले उसकी कम्पनी का नई दिल्ली स्थित जूपिरिया आटो कम्पनी ने रायपुर में डीलरशिप दिया था। जिसके लिए 9 सिंतबर 2022 को ई रिक्शा पार्ट के विक्रय के लिए अनुबंध किया गया था। जिसके एवज में कम्पनी ने 90 लाख रूपए लेकर एजेंसी दिया। इसके बाद कम्पनी ने एक साल तक शासन द्वारा दिए जाने वाले वाहनों की सब्सीडी,वारंटी और सुरक्षा निधि की कुल राशि एक करोड़ 37 लाख 7060 रूपए न देकर धोखाधड़ी की। जिसपर जीके आटो विकल्स कम्पनी ने नई दिल्ली की कम्पनी के संचालक विनित गुप्ता,आयुष लोहाटी के खिलाफ 420, 409, 34 का अपराध दर्ज किया है। शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस  ने कम्पनी के दस्तावेजों की जांचपड़ताल कर रही है। नई दिल्ली स्थित ई रिक्शा पार्टस के निर्माता से भी ासंपर्क कर इस मामले में पूछताछ कर जांच कर रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news