गरियाबंद

नवापारा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक दिवस मना
06-Sep-2023 3:44 PM
नवापारा प्राथमिक स्कूल  में शिक्षक दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 सितंबर।
आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल केबिनेट के विद्यार्थियों ने संपूर्ण शाला का संचालन किया। प्रधान पाठक के रूप में स्मिथ शर्मा कक्षा पांचवी, शिक्षक-शिक्षिका की भूमिका में कक्षा पांचवी से साक्षी साहनी, लक मांडले, सुमित कंडरा, कक्षा चौथी से श्वेता स्वाती बया, वंशराज, युवराज, गरिमा, सुष्मिता, गरिमा साहू, मध्यांह भोजन व्यवस्था भूमि निर्मलकर एवं कार्यक्रम का संचालन स्मित शर्मा ने किया। 

इस अवसर पर शाला के गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा हमारे जीवन में गुरु का स्थान सर्वोत्तम है। प्राचीन काल से ही हमारे देश में गुरु शिष्य परंपरा रही है। हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते हैं। उसी प्रकार चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए अपने गुरु शिक्षक के ऋणी होते है। कुम्भज सिंह कश्यप एवं ईश्वर साहू शिक्षक ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन चरित्र की जानकारी दी। बेनीराम साहू शिक्षक ने कहा माता-पिता एवं गुरु की आज्ञा पालन करने वाले जीवन में सफल होते हैं। योगिता साहू शिक्षिका ने कहा हर विद्यार्थी का एक सपना होता है और अपने सपने को वही पूरा करते हैं जो हमेशा मेहनत करते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news