रायपुर

धान खरीदी 1 नवम्बर से संभव, 36 सौ रुपए में होगी खरीदी
06-Sep-2023 7:02 PM
धान खरीदी 1 नवम्बर से संभव, 36 सौ रुपए में होगी खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितंबर। छसहकारिता मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगले सरकार के कार्यकाल तक किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा दाम छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। क्योंकि सरकार किसान बनाएंगे और 75 पार की सरकार होगी, तो किसानों को बड़ा लाभ छत्तीसगढ़ में होने वाला है। इससे पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि सरकार चार हजार रुपए क्विंटल में भी धान खरीद सकती है। चुनावी सीजन को देखते हुए सरकार इस बार समय से पहले धान खरीदी शुरू करने की तैयारी में है। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने गत दिवस विभागीय अफसरों के साथ खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की।

खाद्य मंत्री श्री भगत ने अधिकारियों से नवीन धान खरीदी केन्द्रों के लिए जिलेवार प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी ली। उन्होंने पीडीएस दुकानों के आबंटन तथा दुकानों में पीओएस मशीन लगाने में आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। मंत्री ने किसान पोर्टल में पंजीयन, खाद्य विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती, नवीन खाद्य निरीक्षकों की पदस्थापना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने को कहा। नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री भगत ने नमक, गुड़, चना के संग्रहण और पीडीएस हेतु चावल की उपलब्धता की जानकारी लेकर मांग व आपूर्ति के अनुरूप भण्डारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कस्टम मिलिंग के जिलेवार भुगतान राशि के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

मंत्री श्री भगत ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के तैयारियों की समीक्षा करते हुए नये पुराने बारदानों की उपलब्धता, धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की स्थिति के बारे में चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री भगत ने बैठक छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि नवनिर्मित गोदामों का संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करें और वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फूड टेस्टिंग लैब के संबंध में अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news