रायपुर

चुनाव तक हर कार की डिग्गी खोलेगी पुलिस, ट्रैफिक चेकपाइंट बढ़ेंगे
07-Sep-2023 4:25 PM
चुनाव तक हर कार की डिग्गी खोलेगी पुलिस, ट्रैफिक चेकपाइंट बढ़ेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर।
एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल  ने  आगामी त्यौहारी सीजऩ एवं विधानसभा चुनाव के दौरान  यातायात व्यवस्था को लेकर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
अग्रवाल ने ज्यादा जाम वाले  स्थानों को चिन्हांकित कर अधिक से अधिक बल लगाकर व्यवस्था बनाने कहा। इसी तरह से प्रमुख मार्ग जैसे एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशन  एवं बस स्टैण्ड में खास तौर पर जाम न हो क्योकिं यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। जाम होने के कारण किसी की ट्रेन न छुटे ऐसी व्यवस्था बनाए। 

एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाए। यातायात व्यवस्था में बिना नंबर के वाहनों को रोककर कार्यवाही करें। साथ ही गलत नंबर या नंबर छुपाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। नोपार्किंग में खड़ी गाडिय़ों का, रेड लाईट जंप, रांग साईड चलने वाले, मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों का मोबाईल से फोटो खींचकर आईटीएमएस को ई-चालान कार्यवाही के लिए भेजेंगे। 

शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड एवं  हाइवे में नोपार्किंग में खड़े वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं भादवि की धारा 283 के तहत कार्यवाही कर रिंग रोड को अवैध पार्किंग से मुक्त रखने बताया गया।

दुकानों के बाहर सामान सजाया तो जब्ती

 इसी तरह से आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ अधिक होने वाले बाजार क्षेत्रों के व्यापारी संघों की बैठक कर दुकान के बाहर सामान सजाने वाले, दुकानदारों से चर्चा कर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जागरूक करने कहा।  साथ ही यातायात संचालन के दौरान रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनने  एवं बेटन लाईट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने निर्देशित किया गया। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पीए सिस्टम के माध्यम से एलाउंसमेंट कर ठेला गुमठियों को हटाएं। चौक के बीच में खड़े रहकर यातायात संचालन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news