रायपुर

26 मोहल्लों के एक लाख लोगों को शुक्रवार को दिनभर पानी नहीं
07-Sep-2023 4:26 PM
26 मोहल्लों के एक लाख लोगों को शुक्रवार को दिनभर पानी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर। 
भाठागांव वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में नवीन 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण एवं फिल्टर प्लांट से संजय नगर होकर  नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण किया गया है। 

यह पाइप लाइन कालीबाड़ी चौक महिला थाना चौक, सुभाष स्टेडियम के सामने से मजार चौक, लाल बहादूर शास्त्री चौक, मेकाहारा चौक होते हुए देवेन्द्र नगर आईएएस कालोनी तक बिछाई गई है । 

नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन से संजय नगर, बैरन बाजार एवं देवेन्द्र नगर ओव्हरहेड टैंक को भरे जाने हेतु इंटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मोतीबाग ओव्हर हेड टैंक की वर्तमान राईजिंगमेन पाईप लाईन को नवीन राईजिंगमेन पाईप लाईन से जोडऩे का काम 8 सितम्बर  को प्रात: 9.00 बजे शुरू होगा।

कार्य में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को संध्याकालीन पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। समस्त प्रभावित क्षेत्रों राजा तालाब, ब्राम्हणपारा, नेहरू नगर, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, सिविल लाईन, सदर बाजार, गोल बाजार, नयापारा, छोटापारा, हांडी तालाब, शिव नगर, रविनगर, अहमदजी कॉलोनी, बूढापारा, मौदहापारा, बैजनाथपारा, मालवीय रोड, फूल चौक, बंजारी मंदिर, सत्ती बाजार, तात्यापारा ललिता चैक, अवधियापारा (सोहागा मंदिर क्षेत्र) में जोन क्र. 4 से टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। करीब 1 लाख लोग प्रभावित होंगे। 9 सितम्बर को प्रात:कालीन आपूर्ति यथावत की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news