धमतरी

सनातन धर्म पर टिप्पणी, स्टालिन का पुतला दहन
07-Sep-2023 4:28 PM
सनातन धर्म पर टिप्पणी, स्टालिन  का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 7 सितंबर। इंडिया गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन  द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी से करने के विरोध में भाजयुमो ने पूतला फूंक जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा।

बुधवार शाम पुराना बाजार चौक कुरुद में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदय निधिमारन जो कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री है का पुतला दहन किया। इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक बातें बोलने वाले कांग्रेस पार्टी के साझेदार उदयनिधि के इस बयान को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछा है कि क्या उनकी पार्टी भी सनातन धर्म को एक बीमारी मानती है? वैसे भी इस बयान का कार्ति चिदंबरम और दक्षिण के अन्य नेताओं ने समर्थन किया है। भाजयुमो नेता ने बताया कि उदय निधि के बयान से हिंदू समाज बहुत आहत है, इसलिए कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिये कि वो सनातन विरोधियों के साथ है या नहीं। इस अवसर पर सुनील चन्द्राकर, भूपेंद्र सिन्हा,केशव चन्दाकर, कृष्णकांत साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news