रायपुर

सरकार की योजना का लाभ उठाए अल्पसंख्यक समुदाय -नरेंद्र जैन
08-Sep-2023 2:44 PM
सरकार की योजना का लाभ उठाए  अल्पसंख्यक समुदाय -नरेंद्र जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर।
राष्ट्रीय शैक्षणिक अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन  नरेंद्र कुमार जैन अल्पसंख्यक समाज को सरकार की योजनाओं, नई शिक्षा नीति और आगामी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी  दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को बहुत सारे लाभकारी अधिकार दिए हैं, जैसे जो लोग शिक्षण संस्थान चला रहे हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं , पंजीयन के पश्चात कमजोर आय वर्ग के 25त्न छात्र लेना अनिवार्य है वो बाध्यता नहीं रह जाती। अपने समुदाय के छात्र को प्राथमिकता दे सकते हैं। 

छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं।मौलाना अबुल कलाम आज़ाद फाउंडेशन के तहत लाखों रुपए का निर्माण फंड दिया जाता है,उसका लाभ ले सकते हैं। सरकार की नई शिक्षा नीति भारत गौरव विवेकानंद जी की सोच  के अनुरूप तैयार की गई है जिसमें विद्यार्थियों को सरल और तनाव रहित अध्ययन की व्यव्स्था की गई जो  काफी प्रभावी है। जैन अपने इस प्रवास में डोंगरगढ में विराजमान दिंगबर जैनाचार्य विद्यासागर महा मुनिराज के दर्शन कर उनसे चर्चा की।  

आचार्य श्री ने विद्यार्थियों के कोचिंग संस्थान के लिए नियम कानून को सख्ती से पालन कराने एवं भारत को भारत कहें ऐसा प्रयास सरकार करेनरेंद्र ने डोंगरगढ़, राजनादगांव,दुर्ग एवं रायपुर जिले के अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम , सिख ,ईसाई ,बौद्ध, और जैन समाज सभी धर्म के शिक्षण संस्थानों के संचालक समाज के पदाधिकारी , जिले के शिक्षा अधिकारी ,अपर कलेक्टर तहसीलदार ,ब्लॉक अधिकारी , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  महेंद्र छाबड़ा , सदस्य  अनिल जैन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शैक्षणिकअल्पसंख्यक आयोग की  कल्याणकारी योजना की सिलसिलेवार जानकारी दी। इस प्रवास के दौरान सभी जगह की जैन समाज एवं अन्य समाज के साथ साथ अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news