रायपुर

इंडिया गठबंधन छत्तीसगढ़ में नहीं, आप और कांग्रेस आमने-सामने
09-Sep-2023 3:52 PM
इंडिया गठबंधन छत्तीसगढ़ में नहीं, आप और कांग्रेस आमने-सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में असहमति दिख रही है। बताया गया कि जिस वक्त कांग्रेस में टिकट पर चर्चा हो रही थी उसी समय इंडिया के घटक दल आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का आम आदमी पार्टी, एनसीपी और सीपीआई के साथ गठबंधन की चर्चा चल रही थी। 

भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक गठबंधन पर चर्चा शीर्ष स्तर पर हो रही थी और स्थानीय नेता इससे अनभिज्ञ रहे। सरकार के एक सीनियर मंत्री ने  ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का गठबंधन को लेकर स्थानीय स्तर पर कभी कोई बात नहीं हुई। पार्टी ने पिछले चुनावों की तरह सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। 

कांग्रेस की सीएम हाउस में छानबीन समिति की बैठक चल रही थी उसी वक्त आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें सरकार के 2 मंत्री मो. अकबर और जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ उनकी सीट से प्रत्याशी उतारने का ऐलान भी किया है। हाल के दिनों में कवर्धा-साजा इलाके में धार्मिक ध्रुवीकरण हुआ है उससे न सिर्फ अकबर और स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। 

कवर्धा में सहसपुर लोहारा रियासत के मुखिया खडगराज सिंह को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। खडगराज सिंह एक बार नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं। चर्चा है कि वो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं। मगर अकबर के करीबी सूत्रों ने इससे इंकार किया है और कहा कि खडगराज सिंह के पिता भी वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में अकबर के खिलाफ लड़ चुके हैं और उस वक्त उन्हें करीब साढ़े 8 सौ वोट ही मिले थे। ऐसे में अकबर के समर्थक खडगराज सिंह और आम आदमी पार्टी को लेकर बेफिर्क हैं। 

कोरबा से आप ने विशाल केलकर को प्रत्याशी बनाया है माना जा रहा है कि वो जयसिंह का वोट बैंक पर सेंधमारी कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने दस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी का नाम भानुप्रतापपुर सीट से है। उपेंडी के अलावा कई ऐसे चेहरे हैं जो कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 

इसी तरह अकलतरा सीट से पार्टी ने आनंद प्रकाश मिरी को उम्मीदवार बनाया है। मिरी अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। यहां अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर निर्णायक हैं। 
अकलतरा में बसपा का अच्छा खासा जनाधार है। हालांकि यह सीट अभी भाजपा के पास है और सौरभ सिंह यहां के विधायक हैं। मगर पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मात्र 18 सौ वोट से ही जीत पाई थी। तब जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थीं। बसपा ने इस बार सामान्य वर्ग से डॉ. विनोद शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अभी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मिरी अनुसूचित जाति वोटर बैंक पर काफी कुछ सेंधमारी कर सकते हैं। इसके अलावा पत्थलगांव से दिग्गज कांग्रेस नेता और 8 बार के विधायक रामपुकार सिंह के खिलाफ राजाराम लकड़ा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने भले ही अधिकृत तौर पर रामपुकार सिंह के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन उनकी उम्मीदवारी तकरीबन तय मानी जा रही है। आप प्रत्याशी लकड़ा का ईसाई आदिवासी समाज के बीच अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में चर्चा है कि लकड़ा काफी वोट बटोर सकते हैं। इसी तरह नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग और राजिम से तेजराम विद्रोही पिछले वर्षों में काफी सक्रिय रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं। इसी तरह कुनकुरी से लिओस मिंज और भटगांव के प्रत्याशी सुरेंद्र गुप्ता भी अच्छा खासा वोट बटोरने की स्थिति में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news