गरियाबंद

श्यामनगर में पूर्व छात्रों का सम्मेलन
11-Sep-2023 2:28 PM
श्यामनगर में पूर्व छात्रों का सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 सितंबर।
ग्राम पंचायत श्यामनगर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूमा के विगत तीन चार वर्षों के छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया। रविवार को आयोजित सम्मेलन विद्यालय के पुराने छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। अतिथि के रूप में भाजपा के राजिम विधानसभा प्रत्याशी रोहित साहू ,जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष साहू, सरपंच दुर्गा छन्नू साहू उपस्थित थे।

सम्मेलन में मटकी फोड़ तथा विभिन्न मनोरंजक आयोजन पूर्व छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र डायमंड साहू, चुम्मन साहू, हरिशंकर निषाद, सागर वैष्णव, सुधीर वर्मा, सूर्यकांत वर्मा, प्रीतम साहू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने कहा कि आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूमा के कई पूर्व छात्र शासकीय, अशासकीय क्षेत्रों में अपनी एक पहचान बनाए हुए हैं। यहाँ से मिले संस्कारों और नैतिक शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक,शैक्षिक, सांस्कृतिक प्रसार और समरसता के कार्यों में जोडऩा है। आप सभी अपने जीवन पथ पर अग्रसर है, जहां आपको नित नई चुनौतियों का सामना करना होगा। एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढऩे का संकल्प लें तो अवश्य ही आपको निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। 

जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस सम्मलेन के जरिए नवाचार की भावना से अवगत कराने में सहायता मिलेगी साथ ही विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने से हमारे अंदर का डर और संकोच भी दूर होगा। सभी पूर्व छात्रगण अभी महाविद्यालय के छात्र हैं जहाँ उन्हें चुनौतियों का सामना किस प्रकार करना है, वो मार्गदर्शन के लिए भी आज आपको आमंत्रित किया गया। 

मनीष हरित ने कहा कोई भी कार्य एक लक्ष्य बनाकर दृढ़ संकल्प बनाकर कर कार्य करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी कोई भी कार्य को अगर अफलता मिलते है, तो उस कार्य का तरीका बदलये इरादा नहीं एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। 

इस दौरान पूर्व छात्र सम्मेलन में छात्रों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पूर्व छात्र सम्मेलन में प्रमुख रूप से सागर वर्मा, तिलोखा वर्मा, प्रियंका साहू, उर्मिला साहू, हर्षा साहू, रंजना साहू, द्रोणाचार्य साहू सहित पूर्व छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news