गरियाबंद

एक देश एक चुनाव देश हित में उचित कदम-चंदूलाल
11-Sep-2023 3:46 PM
एक देश एक चुनाव देश हित  में उचित कदम-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 सितंबर।
केंद्र सरकार एक देश-एक चुनाव के विकल्प पर विचार कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। 

इस पर महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां अपने आप में कन्फ्यूज हैं। इन पार्टियों को समझ ही नहीं आता है कि क्या सही है और क्या गलत है ? केवल इतना समझ आता है कि अगर कोई चीज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार करने जा रही है, तो वह सही हो ही नहीं सकती। 

ऐसा करना उनकी राजनीतिक मजबूरी भी है क्योंकि अगर ये पार्टियां,मोदी सरकार के कार्यों या फैसले का समर्थन करने लगेंगी, तो जनता उन्हें कभी मौका ही नहीं देगी। लेकिन अपने इसी राजनीतिक स्वार्थ के चलते ये राजनीतिक पार्टियां,देशहित की भी उपेक्षा करने से नहीं चूकती हैं,यही दुर्भाग्य है। 

श्री साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां लगातार कहते आ रही हैं कि मोदी सरकार के विरुद्ध पूरे देश में जनाक्रोश व्याप्त है। अगर वाकई में ऐसा है तो इन पार्टियों को, मोदी सरकार को हटाने का इससे सुनहरा मौका और कहां मिलेगा? इन पार्टियों को तो इस मौके को हाथों लेना चाहिए। लेकिन ये पार्टियां खुद अपने दावे के विपरीत,भाजपा और मोदी सरकार को केंद्र सहित देश के सभी राज्यों से बाहर करने का, मौका भुनाना नहीं चाहतीं।

वह इसलिए क्योंकि एक देश-एक चुनाव का विकल्प मोदी सरकार लेकर आई है।
श्री साहू ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि इन पार्टियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नकारात्मक रवैया इस कदर है कि अगर कल के दिन प्रधानमंत्री मोदी कह दें कि सांस लेना जरूरी है, तो इन विपक्षी पार्टियों के लोग सांस लेना भी छोड़ देंगे।अंत में श्री साहू ने कहा कि एक देश-एक चुनाव से न केवल पैसों की बचत होगी बल्कि संसाधनों की भी बचत होगी और देश के हर वर्ग के लोगों को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा केंद्र सहित समस्त राज्यों में एक सशक्त सरकार चुनने में भी मदद मिलेगी। विपक्षी पार्टियों को मोदी और भाजपा विरोध को परे रखकर देशहित में इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए। हालांकि विपक्षी पार्टियों से इसकी उम्मीद कम ही है क्योंकि विपक्षी पार्टियों को भी भलीभांति मालूम है कि आएगा तो मोदी सरकार ही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news