गरियाबंद

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन
19-Sep-2023 9:12 PM
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 सितंबर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ राज्य को मिला था। जिसकी अगुवानी करते हुए छ:ग प्रदेश साहू संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू व साहू समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

यह आयोजन राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट के समीप स्थित जैनम मानस पैलेस में 16 व 17 सितम्बर को रखा गया था। राष्ट्रीय अधिवेशन का शुरुआत ध्वजारोहण व स्व. श्रीमती केशरी बाई क्षीरसागर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के देश भर से आए हुए पदाधिकारियों नें बैठक कर समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया। वहीं आगामी एजेंडा, कार्य योजनाओं  व पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी सामाजिक पदाधिकारियों से चर्चा किया गया।

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के अधिवेशन में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदत्त क्षीरसागर थे।

अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता  राष्ट्रीय अपर महासचिव अरूण भस्मे, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आभा दीपक साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री छ:ग शासन रमशिला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक शंकुतला साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्षा मोहन कुमारी साहू, महामंत्री हलधर साहू, दयाराम साहू व अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों नें भारी संख्या में शिरकत की। यह जानकारी (आई. टी. प्रकोष्ठ) के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news