बीजापुर

स्वच्छता महाअभियान: जनप्रतिनिधि, अधिकारी व नागरिकों ने किया श्रमदान
01-Oct-2023 10:17 PM
स्वच्छता महाअभियान: जनप्रतिनिधि, अधिकारी व नागरिकों ने किया श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 अक्टूबर।
नगर में एक अक्टूबर को एक साथ स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, एसडीएम, तहसीलदार, आम नागरिक व स्कूली बच्चों ने श्रमदान किया। 

एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के महाअभियान की शुरुआत की गई। फारेस्ट नाका से मेन रोड, बस स्टैंड, तालाब किनारे व नगर के विभिन्न वार्डों में इस अभियान में काफी लोग जुड़े। 

ज्ञात हो कि मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की अपील की थी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में एक अलग उत्साह देखने को मिला।
शनिवार को स्कूली बच्चे कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत को बखूबी निभाया। नगर में बच्चे सफाई करते हुए नजर आए। बच्चों ने जागरूकता पैदा करने और बेहतर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए अच्छी पहल की। इस अभियान के तहत सभी वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।

नगर पंचायत सीईओ बीआर सोनबेर ने कहा  कि नगर में सफाई अभियान को लेकर पूरी ताकत लगा दी गई है हम और हमारे स्वछता कर्मी ऑफिस स्टाफ जन प्रतिनिधि इस अभियान को गंभीरता से लेकर पूरे वार्डों में सफाई कर रहे हैं। इसके साथ ही बदबू और मच्छरों से बचाव के लिए नालियों में पाउडर का छिडक़ाव भी किया जा रहा है।

सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान में पार्षदों और स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। फॉगिंग मशीन का उपयोग करते हुए नगर में धुंआ छोड़ा जा रहा है।  सीएमओ ने कहा है कि वे लोगों से अपील करते हैं कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कचरा वाहन में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर गाडिय़ों में डालें। आसपास सडक़ व नाली में कचरा ना डालें। 

इस कार्यक्रम के दौरान बस स्टैंड में जनप्रतिनिधि, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, शिक्षक, स्कूली बच्चे व आम नागरिकों ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news